INSTRUCTION FOR CERTIFICATION OF UDISE PLUS DATA

अति महत्वपूर्ण सूचना 

सभी  प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित  किया जाता है की UDISE PLUS ( सांख्यकी ) को सर्टिफाइड करने का लिंक ओपन हो चूका है। 

नोट : ध्यानपूर्वक एवं धैर्य के साथ पढ़ें

सर्टिफाइड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें

  1. http://udiseplus.gov.in/udiseplus-207/home    इस लिंक के माध्यम से UDISEPLUS की वेबसाइट को खोल लें ।

  2. अपने विद्यालय की लॉगिन ID जो विद्यालय का यूडाइस कोड है एवं पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लें ।

  3. Click here to open DCF to fill the data. पर click करें। 

  4. निम्नलिखित जानकारियों  की जाँच कर लें। 

  • शौचालय


  • पानी


  • बिजली


  • दिव्यांग बालक/बालिका


  • बच्चों की कुल संख्या एवं विद्यालय में कुल अध्यापकों की संख्या ।

  • Section 1.37 Number of instructional days (previous academic year): must be 238 days

  1. जांचने  के बाद comaparison  and certified लिंक पर क्लिक करें। comparison करने से पहले रिफ्रेश दबाएं अपनी जानकारियों को पिछले साल की जानकारियों से compare ( तुलना ) ध्यानपूर्वक करें।  

  2. Certify करने के लिए प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक अपना नाम declared by फील्ड में भरें उसके       नीचे अपना पद डालें प्रभारी प्रधानाध्यापक अपना पद सहायक अध्यापक ही डालें अपना मोबाइल नंबर डालें और certify के लिंक पर क्लिक करें ।

  3. Acknowlegement एवं DCF  की सॉफ्टकॉपी को डाउनलोड करलें या प्रिंट निकलवाकर अपने पास रखें


समस्या आने पर नीचे कमेंट करें।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया पंजीकरण

APPLY FOR TEACHER'S ID CARD ( For Chopan Block Only )

मध्याह्न भोजन (MDM) उपभोग 2019-20 फॉर्मेट को भरने के लिये महत्वपूर्ण फाइलेँ व कैलक्युलेटर।