खेलो इंडिया पंजीकरण
खेलो इण्डिया पोर्टल पर विद्यालयों के पंजीकरण की विधि
1. सर्वप्रथम विद्यालय की ई-मेल आईडी बनानी है जो कि यू डाइस कोड और विद्यालय के नाम से बना ली जाये।
जैसे
विद्यालय का नाम - JHS SUNDARI
विद्यालय का यू-डाइस कोड - 09200007703
ई-मेल आई डी हेतु सुझाव
jhssundan09200607703@gmail.com (यदि विद्यालय की पहले से ही ई-मेल आई डी बनी हुयी है तो उसी का प्रयोग करे )
2 अब किसी भी ब्राउज़र पर दिये जा रहे लिंक को ओपन करेंगे।
https://schoolfitness.kheloindia.gov.in
इस लिक को ओपन करते ही खेलो इंडिया फिटनेस प्रोग्राम फार स्पोर्टस का पेज खुलेगा।
4. अब फार्म की भरना है। यू डाइस कोड सिटी स्कूल नेम आदि आप स्वय भर देगें बोर्ड जोन रीजन,स्टेट हेतु फॉर्म का भरा हुआ वित्र प्रदर्शित है चित्र के अनुसार ही भरियेगा |
5.ई-मेल आईडी भरते ही, भरी गयी ई-मेल आई डी पर ओटीपी आयेगा जो कि भरना होगा।
6.फोन नम्बर भरते ही फोन नम्बर पर भी ओटीपी आयेगा जो कि भरना होगा। (जब तक ई-मेल आई डी और फोन नम्बर दोनों पर ओटीपी नहीं आयेगा तब तक सबमिट की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाएगी )
7. SCHOOL ADDRESSS में SCHOOL का ग्राम,ब्लाक और तहसील भर दीजियेगा
8. REGION में UP EAST AND UP WEST पर क्लिक करना है।
9. SCHOOL WEB ADDRESS में विद्यालय की ई-मेल आई डी भर दीजियेगा।
10. SCHOOL DESCRIPTION में बच्चों की कुल संख्या भर दीजियेगा।
11 SUBMIT करने के बाद आपकी ई-मेल आई डी पर आपके विद्यालय का यूजर नेम और पासवर्ड आ जाएगा, जिसको आप अपने पास सुरक्षित नोट कर लेगें।
12 अब पुन किसी भी ब्राउज़र पर फिर से इसी लिंक को ओपन करेंगे।
https://schoolfitness.kheloindia.gov.in
इस लिंक को ओपन करते ही खेलो इंडिया फिटनेस प्रोग्राम फार स्पोर्टस का पेज खुलेगा।
13 अब LOGIN पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही उक्त पेज खुलेगा।
14.ईमेल आईडी पर प्राप्त हुए यूजर नेम और पासवर्ड को यहाँ भरेगें, फिर आपके स्कूल का पेज खुल जायेगा।
15 अभी सभी प्रधानाध्यापक द्वारा अपने अपने विद्यालय को खेलो इण्डिया पोर्टल पर इसी प्रकार से रजिस्टर्ड करना है।
16. इस प्रकार आपके मेल पर एक यूजरनेम और पासवर्ड आएगा ये यूजरनाम आपको दिए गए गूगल फॉर्म में भरना है।
Comments
Post a Comment