विकास खंड चोपन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2020 - 21 में प्रवेश प्रारंभ
विकास खंड चोपन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2020 - 21 में प्रवेश प्रारंभ
कोरोना वैश्विक महामारी एवं लाकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। संचालित परिषदीय विद्यालयों में वाट्स्एप ग्रुप के माध्यम से शिक्षक आडियो-वीडियो कंटेंट,आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम, गतिविधि पोस्टर आदि शिक्षण सामग्री भेज कर बच्चों को शिक्षण से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं विभाग ने नवीन शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में 6से 14 वर्ष के बच्चों के नामांकन हेतु आनलाइन आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।
परिषदीय विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाएं
परिषदीय विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाएं
- निःशुल्क पाठ्य पुस्तक,जूता मोजा,स्वेटर एवं स्कूल बैग उपलब्ध कराए जाते हैं।
- दोपहर में प्रत्येक छात्र को पका पकाया भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।
- प्रत्येक सप्ताह में दूध एवं मौसमी फल वितरित किए जाते हैं।
- प्रत्येक विद्यालय में उच्च शिक्षित एवं प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा गुणवत्ता परख शिक्षण कार्य कराया जाता है।
- प्रत्येक नयायपंचायत में अंग्रेजी माध्यम के भी विद्यालय संचालित हैं।
- स्कूल कायाकल्प के द्वारा विद्यालयों का कलेवर परिवर्तित हो गया है एवं भौतिक रुप में अत्यंत आकर्षक हैं जहां बच्चे अच्छा महसूस करते हैं।
- अनेक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर शिक्षण का भी प्रयोग किया जा रहा है।
आवेदन के लिए अपने सम्बंधित न्याय पंचायत के लिंक पर क्लिक करें

Design & Coding By
Eng.Vijay Kumar
B.Tech( CS )
Assistant Teacher

Tested By
Eng.Ankush Prajapati
B.Tech( ME )
Assistant Teacher
SUPER SE BHI UPER
ReplyDeleteMANY MANY CONGRATULATION