खेलो इंडिया पंजीकरण

खेलो इण्डिया पोर्टल पर विद्यालयों के पंजीकरण की विधि 1. सर्वप्रथम विद्यालय की ई-मेल आईडी बनानी है जो कि यू डाइस कोड और विद्यालय के नाम से बना ली जाये। जैसे विद्यालय का नाम - JHS SUNDARI विद्यालय का यू-डाइस कोड - 09200007703 ई-मेल आई डी हेतु सुझाव jhssundan09200607703@gmail.com (यदि विद्यालय की पहले से ही ई-मेल आई डी बनी हुयी है तो उसी का प्रयोग करे ) 2 अब किसी भी ब्राउज़र पर दिये जा रहे लिंक को ओपन करेंगे। https://schoolfitness.kheloindia.gov.in इस लिक को ओपन करते ही खेलो इंडिया फिटनेस प्रोग्राम फार स्पोर्टस का पेज खुलेगा। 3. अब साइन अप पर क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही एक फार्म ओपन होगा। 4. अब फार्म की भरना है। यू डाइस कोड सिटी स्कूल नेम आदि आप स्वय भर देगें बोर्ड जोन रीजन,स्टेट हेतु फॉर्म का भरा हुआ वित्र प्रदर्शित है चित्र के अनुसार ही भरियेगा | 5.ई-मेल आईडी भरते ही, भरी गयी ई-मेल आई डी पर ओटीपी आयेगा जो कि भरना होगा। 6.फोन नम्बर भरते ही फोन नम्बर पर भी ओटीपी आयेगा जो कि भरना होगा। (जब तक ई-मेल आई डी और फोन नम्बर दोनों पर ओटीपी नहीं आयेगा तब...