Posts

Showing posts from May, 2020

APPLY FOR TEACHER'S ID CARD ( For Chopan Block Only )

यह फॉर्म विकास खण्ड चोपन में स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक / शिक्षा मित्र और अनुदेशक द्वारा भरा जायेगा फॉर्म भरतें समय निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें  नाम हिंदी और अंग्रेजी में निर्धारित जगह में भरें . पिता का नाम भरना सभी के लिए अनिवार्य है .  वर्तमान पते में सोनभद्र जिले का पता भरेंगे  निवास के पते में अपने गृह जनपद का पता भरेंगे .  पता भरते समय जिला और पिन कोड जरुर लिखें  ब्लड ग्रुप और मोबाईल नंबर लिखना अनिवार्य है  यह फॉर्म 30 /5 /2020 शाम 5 बजे तक अवश्य भर दें  अद्यतन फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। फोटो ID कार्ड में लगनी है कृप्या सेल्फी न डालें। प्लेन बैकग्राउंड वाली फोटो डालें जिसमे चेहरा साफ दिखाई दे।पासपोर्ट साइज फोटो ही मान्य है। LINK FOR ASSISTANT TEACHER AND HEAD MASTER ( CLICK TO APPLY ) LINK FOR SHIKSHA MITRA AND ANUDESHAK ( CLICK TO APPLY ) ------------ सभी अध्यापक अपना विवरण जाँच लें गलती मिलने पर ...

मध्याह्न भोजन (MDM) उपभोग 2019-20 फॉर्मेट को भरने के लिये महत्वपूर्ण फाइलेँ व कैलक्युलेटर।

कन्वर्जन कास्ट,खाद्यान्न उठान और फल ग्रांट का फॉर्मेट। कन्वर्जन कास्ट न् खाद्यान्न उठान फल वितरण प्राथमिक विद्यालय का कन्वर्जन कास्ट प्रथम क़िस्त दूसरी क़िस्त तीसरी क़िस्त चौथी क़िस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय का कन्वर्जन कास्ट प्रथम क़िस्त दूसरी क़िस्त तीसरी क़िस्त चौथी क़िस्त CONVERSION COST MDM CALCULATOR FOR UPS 2019-20 CONVERSION COST MDM CALCULATOR FOR PS 2019-20 प्राथमिक विद्यालय का खाद्यान्न उठान अप्रैल 2019 से जून 2019 जुलाई 2019 से सितम्बर 2019 अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 जनवरी 2020 से मार्च 2020 उच्च प्राथमिक विद्यालय का खाद्यान्न उठान अप्रैल 2019 से जून 2019 जुलाई 2019 से सितम्बर 2019 अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 जनवरी 2020 से मार्च 2020 FOOD GRAIN MDM CALCULATOR 2019-20 ...

विकास खंड चोपन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2020 - 21 में प्रवेश प्रारंभ

Image
ADMISSION OPEN FOR SESSION 2020-21 FOR PRIMARY AND UPPER PRIMARY SCHOOL विकास खंड चोपन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश सत्र २०२०-२१ प्रारंभ हो चुके है श्री गोरख नाथ पटेल बेसिक शिक्षा अधिकारी ( जनपद - सोनभद्र ) श्री मुकेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी ( चोपन - सोनभद्र ) विकास खंड चोपन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2020 - 21 में प्रवेश प्रारंभ             कोरोना वैश्विक महामारी एवं लाकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। संचालित परिषदीय विद्यालयों में वाट्स्एप ग्रुप के माध्यम से शिक्षक आडियो-वीडियो कंटेंट,आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम, गतिविधि पोस्टर आदि शिक्षण सामग्री भेज कर बच्चों को शिक्षण से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं विभाग ने नवीन शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में 6से 14 वर्ष के बच्चों के नामांकन हेतु आनलाइन आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है। परिषदीय विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाएं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक,जूता मोजा,स्वेटर एवं स्कू...